28-Jul-2025
Ration & Food Distributions - District Activity With Lions Club Kamiganj
Lions District 321 B2
भोले बाबा की असीम अनुकम्पा और मंडलाध्यक्ष एमजेएफ लायन सन्मति सर्राफ जी 🙏🌿 के प्रेरणास्पद आह्वान पर लायंस क्लब कानपुर एकता विशाल द्वारा एक अत्यंत पुण्य एवं सेवापरक कार्य श्रावण सोमवार – 28 जुलाई 2025 को संपन्न किया गया। 🌸🌙
📍 नवाबगंज स्थित रामेश्वर प्रसाद मेमोरियल विद्यालय में
🔹 क्लब अध्यक्षा लायन संघमित्रा अग्रवाल जी के सशक्त संचालन में
🚰 वॉटर कूलर और प्यूरीफायर की स्थापना की गई 💧❄️
🍪 साथ ही बच्चों को स्नैक्स भी वितरित किए गए 🎁🍪
🏫 यह विद्यालय अत्यंत वंचित वर्ग के बच्चों को न्यूनतम शुल्क में शिक्षा प्रदान करता है 📚👧👦
💖 इस पुनीत कार्य को क्लब की समर्पित सदस्य लायन वीणा ऐरन जी द्वारा प्रायोजित किया गया 🙏✨
अब इन बच्चों को शुद्ध व शीतल जल उपलब्ध होगा, जो उनके स्वास्थ्य और समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है 💧🌱
🕉️ इस सेवा उपरांत स्कूल परिसर स्थित महादेव मंदिर में शीतल जल से जलाभिषेक एवं आरती की गई 🔱🕯️
🎉 उद्घाटन उपमंडलाध्यक्ष प्रथम एमजेएफ लायन शरद अग्निहोत्री जी एवं
उपमंडलाध्यक्ष द्वितीय लायन विश्वरतन त्रिपाठी जी के करकमलों द्वारा किया गया ✨🙏
🎊 उन्होंने क्लब एकता विशाल एवं विशेष रूप से लायन वीणा ऐरन जी को इस उत्तम सेवा कार्य के लिए बधाई व साधुवाद दिया 👏🌟
साथ ही विद्यालय के संस्थापक से यह भी कहा कि लायंस परिवार सदैव विद्यालय को आवश्यक संसाधनों हेतु सहयोग करता रहेगा। 🤝🏫
👧👦 विद्यालय के बच्चों का अनुशासन और स्टाफ का समर्पण देखकर सभी अतिथि भावविभोर हो उठे 💖🙏
📌 उपस्थित गणमान्य सदस्य:
👩💼 क्लब अध्यक्षा: लायन संघमित्रा अग्रवाल
🖋️ सचिव: लायन मोनिका अग्रवाल
💰 कोषाध्यक्ष: लायन अंजली मिश्रा
🎁 सेवा प्रायोजक: लायन वीणा ऐरन
⚖️ विद्यालय संस्थापक: एडवोकेट राजेश कुमार शुक्ला
🏫 प्रधानाचार्य: सीमा शर्मा जी
🌿🌸
🙏 सेवा ही सच्चा धर्म है 🙏
💧 जहाँ शुद्ध जल है, वहाँ स्वास्थ्य और भविष्य दोनों सुरक्षित हैं 💧
🌟 लायंस क्लब एकता विशाल — सेवा की पहचान, सहजता के साथ 🙌🦁