Lions District 321 B2

Lions District 321 B2

Lions Magazine

Raksha Sutra-Lions Club Kanpur West

Image
Image
Raksha Sutra-Lions Club Kanpur West

Raksha Sutra-Lions Club Kanpur West

हम सबके परम आदरणीय MJF लायन श्री सन्मति सर्राफ़ जी की guidance पर *लायंस क्लब कानपुर वेस्ट* में *रक्षाबंधन* का कार्यक्रम जे के मन्दिर परिसर में किया । वहाँ पर रह रहे गरीब गुरुकुल के बच्चों को राखी बाँधी गई और उन्हें ढेर सारे उपहार से सम्मानित भी किया गया । यह अदभुत एवं भावपूर्ण नजारा था । कुछ बच्चों को देखकर आँखें भी नम हो गई । कुछ तस्वीरें शेयर कर रहा हूँ । मन्त्रों का उच्चारण गुरुकुल के बच्चों ने किया। सभी को शुद्ध देशी घी का भोग परोसा गया । मन तृप्त हुआ । पुनः आदरणीय गवर्नर साहब का आभार जिन्होंने हम सबका मार्गदर्शन किया ।
धन्यवाद जी
लायंन सुनील
कानपुर वेस्ट 🙏