Lions District 321 B2

Lions District 321 B2

Lions Magazine

Lions club Jhansi Vikash -कांवड़ यात्रा

Image
Image
Lions club Jhansi Vikash -कांवड़ यात्रा

Lions club Jhansi Vikash -कांवड़ यात्रा

🚩 “हर हर बम बम – सेवा और श्रद्धा का संगम!” 🚩

🌿 लायंस क्लब झांसी विकास के तत्वावधान में
✨ सावन पर्व के पावन अवसर पर आयोजित हुई भव्य कावड़ यात्रा –
👣 महारानी लक्ष्मीबाई नेत्र चिकित्सालय से लेकर मडिया महादेव मंदिर तक भक्ति और सेवा का अद्वितीय मिलन देखा गया।

🔔 इस यात्रा का शुभारंभ झांसी सदर विधायक माननीय रवि शर्मा जी ने किया।
🙏 Club President लायन अशोक बिलगइया जी ने सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत कर वातावरण को उत्साह और श्रद्धा से भर दिया।

🕉️ यात्रा के दौरान श्रद्धा, संगीत, हरियाली और उमंग से भरा वातावरण अद्भुत बना रहा।
इस आयोजन में निम्न लायन सदस्य विशेष रूप से सहभागी रहे –
🧡 ला. राकेश जयसवाल,
💙 ला. रवि पांडे,
💚 ला. जय किशन प्रेमानी,
❤️ ला. बॉबी भुसारी,
💛 ला. शैलेश जैन,
💜 ला. अरुण बिलगइया,
💖 ला. नीरू पांडे,
🩵 लायन अर्चना जायसवाल,
🩷 ला. आरती तिवारी,
🤍 ला. वसुधा प्रेमानी,
🧡 ला. नीलम जैन,
💚 ला. प्रीति भुसारी

🌼 और साथ ही बड़ी संख्या में नॉन-लायन श्रद्धालु भी इस पावन यात्रा का हिस्सा बने।

🙏 कार्यक्रम के अंत में Club Secretary लायन अमित कुमार तिवारी जी ने सभी सहयोगियों एवं सहभागियों के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया।

📿 “श्रद्धा से सेवा तक की यह यात्रा — लायंस क्लब झांसी विकास के नाम!” 🌼🕉️