Lions District 321 B2

Lions District 321 B2

Lions Magazine

Health Checkup-KANPUR CLUB GANGES

Image
Image
Health Checkup-KANPUR CLUB GANGES

Health Checkup-KANPUR CLUB GANGES

प्रिय लायन साथियों सादर नमन ,दिनांक 13 जुलाई को लायंस क्लब ऑफ कानपुर गेंजेस ने अपने ही क्लब सदस्य व रीजन चेयरपर्सन लायन ओम प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सहभागिता प्रदान की यह शिविर पारस हेल्थ टीम के द्वारा संपादित किया गया जिसमें डॉक्टर मनोज अग्नि हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आदित्य नरूला हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रीति शुक्ला स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक गोयल न्यूरोसर्जन फिजिशियन डाइटिशियन व फिजियोथैरेपिस्ट ने मरीजों की जांच कर उनको उपयुक्त सलाह दी निशुल्क जांच से मुंह के कैंसर, रैंडम शुगर, बीपी,ecg,bmi,sp02 की गई
Lions club kanpur ganges के द्वारा पारस हेल्थ की टीम को,डॉक्टर व सहयोगियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाइस अवसर पर हमारे क्लब सेpdg s.g.tulsiyan,pdg c.a. gyan gupta,renu gupta,
लायन ओम प्रकाश अग्रवाल लायन शरद अग्निहोत्री vdg 1 लाइन विशव रतन त्रिपाठीvdg2,pdg लायन वंदना निगम , श्याम जी निगम तथा हमारे क्लब की वर्तमानp.s.t team,dr.v.k.kapoor ,lion ruchi agnihotri व क्लब की कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित रहे इस शिविर के द्वारा करीब 1000 मरीजों को लाभ पहुंचाया गया
लायंस बाद में समर्पित लायन कंचन कपूर सचिव