19-Jul-2025
Ration & Food Distributions - District Activity With Lions Club Kamiganj
Lions District 321 B2
II ब्रेड एवं फल वितरण II
अध्यक्ष जी के सौजन्य से आज क्लब द्वारा मौनी बाबा मन्दिर पर लगभग 150 लोगों को ब्रेड एवं फल का वितरण किया गया इस अवसर पर पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन हरगोविंद सेठी जी, अध्यक्ष लायन प्रदीप गुप्ता जी, कैबिनेट सदस्य MJF लायन अविनाश गुप्ता जी, रीजनल चेयर पर्सन लायन गौरव भदौरिया जी, उपाध्यक्ष लायन अशोक गुप्ता जी, कोषाध्यक्ष लायन श्रवण कुमार मिश्र ‘राही’ जी उपस्थित रहे